रूद्राक्ष
एक मुखी रूद्राक्ष सदा शिव है। एक मुखी रूद्राक्ष को भगवान शंकर का रूप माना गया है। जिस घर में एक मुखी रूद्राक्ष होता है। उस घर में धन लक्ष्मी की कोई कमी नहीं रहती है और उस घर में दरिद्रता का नाश होता है। उस घर में लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होती है। राजयोग बनता है। यह सभी रूद्राक्षों में श्रेष्ठ होता है। अतः शिव पुराण के अनुसार एक मुखी रूद्राक्ष के दर्शन से कई जन्मों के दोषों से मुद्धि मिलती है। जो व्यक्ति एक मुखी रूद्राक्ष को पाने में सफल हो जाता है। वह सत्य आराधना करता है तो उसकी एवं उसके परिवार की सभी प्रार्थना भगवान् शिव स्वीकार करते हैं वह सत्य मार्ग पर चलकर सुख शान्ति, वैभव व कीर्ति प्राप्त करता है। एक मुखी रूद्राक्ष सर्व मनोकामना सिद्धि, फलदायक और मोक्षदाता है। एक मुखी रूद्राक्ष मानसिक शान्ति देकर मानव के समस्त पाप व संकट हर लेता है। असकी एक मुखी रूद्राक्ष जो उपलब्ध हैं वह हिमालय (उत्तराखण्ड) के जंगल में पैदा होते है। वह अर्द्ध चन्द्राकार अथवा काजू के आकार का होता है।
रुद्राक्ष पहनने वाला व्यक्ति भगवान शिव से प्रार्थना करता है:
““हे शिवशंभो, आप अब मेरे शरीर का एक हिसा अर्थात पिंड शरीर हो चुके हो, मेरी सभी आशाये, इच्छाये, महत्वाकान्क्षाये अब आपहि कि हैं. आपही उन्हे पुरी करें।“”
एक मुखी रुद्राक्ष और 21 मुखी रुद्राक्ष तक सारी जानकारी
१ मुखी रुद्राक्ष
पौराणिक मान्यताओके अनुसार, एकमुखी रुद्राक्ष साक्षात शिवस्वरुप माना जाता है. ईसके निरंतर सानिध्यसे एव्ं ध्यानधारणासे (meditation), धारणकर्ता – वैश्विकज्ञान (Universal Wisdom), उच्चतम चेतनावस्था (Super Consciousness) पाते हुए त्रिकालदर्शी हो जाता है, और स्वर्गीय (ईश्वरीय) परम चेतना में विलीन हो जाता है. यह मणि ईश्वरीय ज्ञान और आध्यात्मिक दृष्टि जागृत करने, आज्ञा चक्र पर प्रभावी सिद्ध होता है. भगवान शिव और की कृपा और पवित्र कर्मोके फलस्वरुप कुछ गिनेचुने भाग्यशाली व्यक्तियोकोही यह दुर्लभ मनी धारण करने का अवसर मिलता है. इसे धारण करने से व्यक्ति निश्चित रूप से मोक्ष मार्ग पे जाता है. धारणकर्ता मन की इच्छाएं पूर्ण करने की, सारे विश्व पर शासन करने की, उसे अपने मुट्ठी में रखने की क्षमता प्राप्त करता है. धारण कर्ता हर एक परिस्थितीमे सुयोग्य निर्णय लेनेकी क्षमता प्राप्त करता है.
Price: INR 6000
२ मुखी रुद्राक्ष
दो मुखी रुद्राक्ष शिव का अर्धनारीश्वर स्वरुप है. ईससे पति-पत्नि, पिता-पुत्र, मित्र एव्ं व्यावसायिक संबंधोमे सौहार्द आता है. एकता बनाए रखनेवाला यह मणी आत्मिक शांती और पुर्णता प्रदान करता है. चंद्रमा की प्रतिकुलता से उत्पन्न दोषो का निवारण यह करता है
Price: INR 900, INR 16000
३ मुखी रुद्राक्ष
यह अग्नीदेवता का प्रतिनिधीत्व करता है. सुर्य की प्रतिकुलता से उत्पन्न सभी दोषोका निवारण ३ मुखी रुद्राक्ष करता है. ३ मुखी रुद्राक्ष धारण करनेसे मनुष्य जन्मजन्मांतर के चक्र से मुक्त होकर मोक्ष पाता है. (It is said that the wearer of 3 mukhi rudraksha never takes birth again, means he gets Moksha). ईससे पेट और यक्रूत की बिमारिया दुर होती है.
Price: INR 1000
५ मुखी रुद्राक्ष
पाँच मुखी रुद्रकालाग्नी का प्रतिनिधीत्व करता है. ईससे मन:शांती प्राप्त होती है. गुरु ग्रह की प्रतिकुलतासे उत्पन्न सभी दोषो का निवारण यह करता है.
Price: INR 50
६ मुखी रुद्राक्ष:
सातमुखी रुद्राक्ष ऐश्वर्य की देवता महालक्ष्मी का प्रतिनिधीत्व करता है. ईसे धारण करने से संपन्नता, ऐश्वर्य तथा उन्नती के नये नये अवसर प्राप्त होते है. आर्थिक विपत्तीयोसे ग्रस्त लोग ईसे धारण करे. व्यवसायमे घाटा टालने या कम करने मे यह मददगार होता है. अगर सफलता देरी से मिलनेकी शिकायत है तो ७ मुखी रुद्राक्ष जरुर धारण करे | ईससे नाम, प्रतिष्ठा तथा सम्रूध्दि मे उत्तरोत्तर बढौत्तरी होती है.
Price: INR 100
७ मुखी रुद्राक्ष
सातमुखी रुद्राक्ष ऐश्वर्य की देवता महालक्ष्मी का प्रतिनिधीत्व करता है. ईसे धारण करने से संपन्नता, ऐश्वर्य तथा उन्नती के नये नये अवसर प्राप्त होते है. आर्थिक विपत्तीयोसे ग्रस्त लोग ईसे धारण करे. व्यवसायमे घाटा टालने या कम करने मे यह मददगार होता है. अगर सफलता देरी से मिलनेकी शिकायत है तो ७ मुखी रुद्राक्ष जरुर धारण करे. ईससे नाम, प्रतिष्ठा तथा सम्रूध्दि मे उत्तरोत्तर बढौत्तरी होती है.
Price: INR 500
८ मुखी रुद्राक्ष
आठमुखी रुद्राक्ष के स्वामी संकटमोचन श्री गणेशजी है तथा केतु ग्रह ईसका अधिपती है. यह मार्ग के सारे अवरोध दुर करता है और सभी कार्योमे यश देता है. विरोधीयोके मन तथा हेतू मे बदलाव लाकर शत्रुओको भी धारणकर्ता के हित मे सोचने के लिये बाध्य करता है|
Price: INR 900, INR 4500
९ मुखी रुद्राक्ष
नौमुखी रुद्राक्ष की स्वामी नवदुर्गा है तथा राहु ईसका प्रतिनिधीत्व करता है. यह धारणकर्ता को अपार उर्जा, शक्ती तथा चैतन्य देता है. राहु की प्रतिकुलतासे उत्पन्न होनेवाले सभी दोषोका निवारण यह रुद्राक्ष करता है.
Price: INR 1500, INR 5500
१० मुखी रुद्राक्ष
दशमुखी रुद्राक्ष के अधिपती भगवान महाविष्णु तथा यम देव है. यह रुद्राक्ष एक कवच का कार्य करता है जिसे धारण करनेपर नकारात्मक उर्जा से आसिम सुरक्षा प्राप्त होती है. ईससे न्यायालयीन मुकदमे, भूमी से जुडे व्यवहार (Real Estate) मे यश प्राप्त होता है तथा कर्ज से मुक्ती मिलती है. १० मुखी रुद्राक्ष सारे नवग्रहो की प्रतिकुलतासे उत्पन्न दोषोका निवारण करता है.
Price: INR 2000, INR 6500
११ मुखी रुद्राक्ष
ग्यारह मुखी रुद्राक्ष के अधिपती ११ रुद्र है. ईसका प्रभाव सारे ईंद्रिय, सशक्त भाषा, निर्भय जीवनपर होता है. ईससे सारे ग्रहोकी प्रतिकुलतासे उत्पन्न दोषो का निवारण होता है.
Price: INR 2500, INR 7500
१२ मुखी रुद्राक्ष
बारह मुखी रुद्राक्ष के अधिपती सुर्यदेव है. धारण कर्ता को शासन करने की क्षमता, अलौकीक बुध्दीमत्ता की चमक, तेज और शक्ती जैसे सुर्यदेव के गुण प्राप्त होते है. आत्मिक उर्जा मे बढौतरी होती है.
सरकारी अफसर व कर्मचारीयोके लिये 12 मुखी रुद्राक्ष विशेष लाभदायी सिध्द होता है. ईससे प्रमोशन, मनचाही जगहपर पोस्टींग, पद, प्रतिष्ठा, Progress व अन्य लाभ प्राप्त होते है. UPSC व अन्य Competitive Exams कि तैय्यारी कर रहे Candidates के लिये भी यह रुद्राक्ष शुभफलदायी होता है.
व्यक्तित्व निखारते हुए उँचे दर्जेका आत्मविश्वास एवं Commanding Power प्रदान करनेका कार्य भी यह रुद्राक्ष करता है.
Price: INR 2500, INR 9000
१३ मुखी रुद्राक्ष
१३ मुखी रुद्राक्ष के स्वामी ईन्द्रदेव (देवोके राजा) तथा अधिपती कामदेव होते है. धारणकर्ताकी सारी सांसारीक मनोकामनाए पुरी होती है. कामदेव की क्रुपा से आकर्षणशक्ती तथा करिशमाई व्यक्तित्व प्राप्त होता है. अनेक सिध्दीयोको जाग्रुत करते हुए कुंडलिनी जाग्रुती मे सहाय्यकारी होता है.
Price: INR 2700, INR 14500
१४ मुखी रुद्राक्ष
चौदह मुखी रुद्राक्ष अनमोल ईश्वरीय रत्न है. ईसे साक्षात ‘देवमणी’ कहा जाता है. ईसके अधिपती स्वय्ं भगवान शिव और महाबली हनुमान है. धारणकर्ता को दुर्घटना, यातना व चिंतासे मुक्ती दिलाते हुए सफलता की ओर ले जाता है. १४ मुखी रुद्राक्ष के अधिपती ग्रह शनि और मंगल है. अर्थात यह रुद्राक्ष शनी तथा मंगल दोनो ग्रहोकी बाधा से उत्पन्न दोषो का निवारण करता है
Price: INR 7000, INR 36000